पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। 4 क्विंटल 34 किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
रुद्रपुर। STF और ऊधमसिंहनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में थाना पुलभट्टा क्षेत्र से एक अंतर्राज्यीय तस्कर राजू अली (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के कब्जे से 4 क्विंटल 34 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह मादक पदार्थ आयशर कैंटर (UK06CB4534) के जरिए झारखंड से लाया जा रहा था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है और अक्सर झारखंड, बिहार, उड़ीसा जैसे राज्यों में माल पहुंचाता है। इस बार वह रुद्रपुर से एसी लेकर झारखंड गया था और वापसी में सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के कहने पर गांजा लेकर ऊधमसिंहनगर ला रहा था, ताकि इसे ऊँचे दामों में बेचा जा सके।

इस मामले में थाना पुलभट्टा पर FIR संख्या 52/2025, धारा 8/20/29/60 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।
टीम को नगद इनाम, जनता से सहयोग की अपील
पुलिस प्रमुख ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए टीम को नगद इनाम और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की। उनका कहना है कि यह सफलता पुलिस की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है और “ड्रग्स फ्री देवभूमि” के लक्ष्य को मजबूती देती है।
बरामदगी का विवरण
- 04 क्विंटल 34 किलोग्राम गांजा
- आयशर कैंटर वाहन संख्या: UK06CB 4534
गिरफ्तार आरोपी
- राजू अली, पुत्र रहमत अली (उम्र 35 वर्ष)
निवासी ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जनपद लखीमपुरखीरी, उत्तर प्रदेश
वांछित आरोपी
- सुरेश गुप्ता (पता की पुष्टि जारी)
जनहित में अपील
- पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि नशा तस्करी या उससे जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या निम्न माध्यमों से साझा करें।
- NCB पोर्टल: https://www.ncbmanas.gov.in/
- टोल फ्री नंबर: 1933
- STF उत्तराखण्ड: 0135-2656202 | 9412029536