शिक्षा विभाग में शिक्षकों के बंपर ट्रांसफर। देखें लिस्ट….
देहरादून। उत्तराखण्ड शासन माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-1 के पत्र संख्या-2204/XXIV-B-1/23-13(02)/2024 दिनांक 23 दिसम्बर, 2024 द्वारा जारी एस०ओ०पी० में उल्लिखित प्राविधानानुसार गढ़वाल मण्डलान्तर्गत सहायक अध्यापक एल०टी० संवर्ग में कार्यरत शिक्षकों के मण्डल / संवर्ग परिवर्तन हेतु निदेशालय द्वारा इस कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी पात्रता सूची एवं दिनांक 14 फरवरी, 2025 को निदेशालय स्तर पर आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय / कार्यवृत्त, निदेशालय के पत्रांक / सेवाएं-अराज०/ तीन (ख)/05(1)/2024/24632/2024-25 दिनांक 03 मार्च, 2025 द्वारा प्राप्त अनुमोदन सूची के आधार पर मण्डल / संवर्ग परिवर्तन हेतु अर्ह निम्नलिखित शिक्षकों (स०अ०एल०टी०-स्नातक वेतनक्रम) को दिनांक 30 एवं 31 जनवरी, 2025 को काउंसिलिंग में उनके द्वारा दिये गये विकल्प के अनुसार एस०ओ०पी० की सीमा के अन्तर्गत उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-04 में अंकित विद्यालय में सम्बन्धित विषय के रिक्त पद के प्रति निजी व्यय पर मण्डल / संवर्ग परिवर्तन के फलस्वरूप निम्नवत् पदस्थापित किया जाता है।
देखें लिस्ट….