मरीजों की जान से खुलेआम हो रहा खिलवाड़। बिना रजिस्ट्रेशन के मेडिकेयर अस्पताल में ऑपरेशन कैसे?
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में फर्जी अस्पतालों का बोलबाला है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरीके से चुप्पी सादे हुए हैं। आपको बता दे कि, भगवानपुर थाना क्षेत्र के गागालेहड़ी चौक स्थित मेडिकेयर हॉस्पिटल के नाम से एक अस्पताल फर्जी तरीके से चलाया जा रहा है।
जिसका ना तो स्वास्थ विभाग से कोई रजिस्ट्रेशन है और ना ही कोई डॉक्टर उपलब्ध है। वहीं इस अस्पताल में पहले भी कई तरीके के मामले सामने आ चुके हैं। जो मरीज के साथ खुलेआम खिलवाड़ करते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं सूत्रो का कहना है कि अस्पताल संचालक सावेज मलिक किसी भी मेडिकल लाइन की डिग्री और जानकारी नहीं रखता है और वह मरीजों की जान से खिलवाड़ कर अपनी जेब भरने में लगा हुआ है।
भगवानपुर और आस-पास क्षेत्र में ऐसे कई दर्जनो फर्जी अस्पताल संचालित हो रहे है पर स्वास्थ विभाग की अनदेखी मरीजों की जान पर भारी पड़ रही है। वहीं सूत्र बताते है कि इस अस्पताल में बिना किसी डिग्री के मौजूद झोलाछाप डॉक्टर ऑपरेशन तक कर रहे है।
वहीं हाल ही में भी पेट का ऑपरेशन स्टोन निकालने के लिए इस अस्पताल में किया गया है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अस्पताल बिना स्वास्थ विभाग की परमिसन के संचालित है, तो ऐसे में अस्पताल में किस डॉक्टर ने मरीज का ऑपरेशन किया है।
वहीं इस पूरे मामले पर स्वास्थ विभाग के अधिकारियो का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जाँच कर सम्बंधित कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।