चारधाम यात्रा से पहले होटल-ढाबों को लेकर उठा विवाद। मुख्यमंत्री ने दिए जांच के संकेत
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। चारधाम यात्रा के आगाज़ से पहले हरिद्वार में कुछ ढाबों और होटलों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर स्थित कई प्रतिष्ठानों में हिंदू देवी-देवताओं के झंडे लगे हुए हैं, लेकिन जब ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया जाता है, तो सामने आता है कि इनका संचालन मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा किया जा रहा है।
चारधाम यात्रा में करोड़ों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में यदि कोई जानबूझकर अपनी पहचान छिपाकर धर्म विशेष के प्रतीकों का उपयोग कर रहा है तो यह गंभीर विषय है। ऐसे लोगों की जांच की जाएगी, और पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा।
हमने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, कोई भी गतिविधि, जो समाज में भ्रम या असंतोष फैलाती हो, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है।