बिग ब्रेकिंग: इस जिले में महसूस हुई भूकंप के झटके, 5.0 रही तीव्रता

इस जिले में महसूस हुई भूकंप के झटके, 5.0 रही तीव्रता

चंपावत। Earthquake in Champawat: जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत में शुक्रवार सायं 07:52 बजे को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रताः 5.0 रही। भूकंप का केंद्र नेपाल था।

जनपद में आये भूकंप के दृष्टिगत जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जिला आपदा परिचालन केंद्र के माध्यम से समस्त आईआरएस के अधिकारियों एवं समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारियों एवं समस्त फील्ड कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी प्राप्त कर जिला आपदा परिचालन केंद्र को अवगत कराए।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार जनपद में किसी भी प्रकार की जान माल के नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त तहसील स्तर से भी जानकारी ली।

इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए www.seismo.gov.in या Bhookamp ऐप में भी देखा जा सकता है।