बड़ी खबर: सेंट जोजफ्स एकेडमी में चोरी, वाइस प्रेसिडेंट का लैपटॉप और नकदी उड़ाई

सेंट जोजफ्स एकेडमी में चोरी, वाइस प्रेसिडेंट का लैपटॉप और नकदी उड़ाई

रिपोर्ट- अमित भट्ट

देहरादून के प्रतिष्ठित सेंट जोजफ्स एकेडमी (एसजेए) में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। यहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट के आवास में घुसकर उनका एचपी का लैपटॉप और 5000 रुपए चुरा लिए।

लैपटॉप में उनके महत्वपूर्ण अभिलेख थे। धारा चौकी में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह घटना उस स्कूल परिसर की है, जहां कोई अच्छा-खासा व्यक्ति या अफसर भी बिना अनुमति प्रवेश करने की हिम्मत नहीं रखता है। या यूं कहें कि उसे इजाजत ही नहीं दी जाती है।

एसजेए के वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) ब्रदर एस्टिनस की तहरीर के अनुसार घटना शुक्रवार 28 मार्च दोपहर 2:50 बजे के करीब की है। आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति स्कूल परिसर में घुसा।

वह अकादमी के उपाध्यक्ष ब्रदर एस्टिनस के आवास में गया। वहां से लैपटॉप और पांच हजार रुपये नकदी चुराकर फरार हो गया। घटना के वक्त आवास में कोई नहीं था।

चोरी की यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।