बिग ब्रेकिंग: IFS अधिकारियों के ट्रांसफर। देखें लिस्ट….

IFS अधिकारियों के ट्रांसफर। देखें लिस्ट….

देहरादून। उत्तराखंड वन विभाग में मंगलवार को प्रमुख प्रशासनिक बदलाव किए गए, जिसमें पाँच भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में परिवर्तन किया गया और कुछ को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। देर शाम जारी आदेशों के अनुसार, यह फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

IFS कपिल लाल– योजना एवं वित्तीय प्रबंधन

IFS एसपी सुबुद्धि

  • अतिरिक्त भूमिका: अध्यक्ष, जैव विविधता बोर्ड
  • वर्तमान पदभार: यथावत

IFS निशांत वर्मा

  • हटाई गई जिम्मेदारी: योजना एवं वित्तीय प्रबंधन

IFS सुशांत पटनायक

  • नई नियुक्ति: परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी
  • पूर्व पद: होफ कार्यालय से सम्बद्ध

IFS सुबोध कुमार काला

  • नया पद: उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (उप CEO), कैंपा (CAMPA)