बिग ब्रेकिंग: कुट्टू का आटा खाने से करीब 345 लोग बीमार। इन अस्पतालों में भर्ती और इन दुकानों से खरीदा

कुट्टू का आटा खाने से करीब 345 लोग बीमार। इन अस्पतालों में भर्ती और इन दुकानों से खरीदा

रिपोर्ट- अमित भट्ट

देहरादून। राजधानी देहरादून में कुट्टू के आटे से बने खाद्य पदार्थों को खाने से बीमार पड़े लोगों का आंकड़ा 200 से बढ़कर अब 345 को पार कर गया है। स्थिति यह है कि शहरभर से लोग बीमार अवस्था में अस्पतालों में भर्ती हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार फूड पॉइजनिंग का शिकार होकर अस्पताल पहुंचे लोगों में से 237 को भर्ती कराना करना पड़ा।

हालांकि, देर रात तक 95 को डिस्चार्ज भी कर दिया गया था। उधर, कुट्टू से मचे हाहाकार के बाद मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन की मशीनरी आरोपियों की धरपकड़ में जुटी रही।

कुट्टू के आटे से बने पदार्थों को खाने के बाद बीमार पड़े लोगों का अस्पताल में हाल जानते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने वसंत विहार थाने में एफआईआर दर्ज कराई। एसएसपी अजय सिंह की निगरानी में पुलिस ने भी तत्परता दिखाते सहारनपुर के मुख्य सप्लायर विकास गोयल (चक्की मालिक), देहरादून के सप्लायर लक्ष्मी ट्रेडिंग के मालिक शिशुपाल चौहान व मैसर्स गोविंद सहाय शंकर (वसंत विहार) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, देहरादून के स्थानीय सप्लायर लक्ष्मी ट्रेडर से जिन दुकानों को यह आटा बेचा गया था, उन 30 दुकानों से कुट्टू का आटा जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने जब स्थानीय सप्लायर शिशुपाल चौहान से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका देहरादून स्थित शिमला बाइपास पटेलनगर क्षेत्र में भी गोदाम है। वहां कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ।

इसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि वसंत विहार निवासी मैसर्स गोविंद सहाय शंकर ने यह आटा बेचा था। शिशुपाल चौहान व मैसर्स गोविंद सहाय शंकर ने बताया कि उन्होंने सहारनपुर में मोरगंज जामा मस्जिद के पास चक्की मालिक विकास गोयल से यह आटा खरीदा था।

इस मामले में पुलिस ने आरोपित शिशुपाल चौहान के साथ ही सप्लाई चेन से जुड़े सहारनपुर निवासी दीपक मित्तल और नलनीश मित्तल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, चक्की मालिक विकास गोयल फरार चल रहा है।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, साथ में जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह।

कहां कितने मरीज पहुंचे

अस्पताल-ओपीडी-आइपीडी-डिस्चार्ज-भर्ती
दून मेडिकल कालेज अस्पताल-128-70-09-61
जिला चिकित्सालय-118-92-56-36
ग्राफिक एरा चिकित्सालय-04-04-00-04
वेलमेड चिकित्सालय-07-07-05-02
सीएमआइ अस्पताल-05-05-00-05
श्री महंत इंदिरेश चिकित्सालय-29-06-00-06
कैलाश अस्पताल-03-03-00-03
सिनर्जी अस्पताल-08-08-00-08
प्राइमस अस्पताल-02-02-00-02
पैनेशिया अस्पताल-08-08-08-00
सीएचसी रायपुर-05-04-03-01
उप जिला चिकित्सालय मसूरी-05-05-05-00
आरोग्यधाम अस्पताल-01-01-00-01
गुरु तेग बहादुर अस्पताल-09-09-09-00
मैक्स अस्पताल-07-07-00-07
प्रेमसुख चिकित्सालय-06-06-00-06
कुल योग-345-237-95-142

दून की इन दुकानों पर बिका बीमार करने वाला कुट्टू आटा, आपने तो नहीं खरीदा?

1- पंत डिपार्टमेंटल स्टोर इंद्रेश रोड पटेल नगर
2- अग्रवाल ट्रेडर्स स्टोर दीपनगर
3- महालक्ष्मी ट्रेडर्स मोथरोवाला नेहरू कॉलोनी
4- कोहली ट्रेडर्स दर्शनी गेट झंडा बाजार
5- कनिष्क स्टोर चंद्रबनी, पटेलनगर,
6- सुमित स्टोर बंजारावाला, पटेलनगर
7- अंबे एंटरप्राइजेज मियांवाला फ्लावर के पास, नेहरूकालोनी,
8- भगवती ट्रेडर्स मियांवाला
9- नेगी स्टोर राजीव नगर रिस्पना, नेहरूकालोनी,
10- ज्ञानचंद स्टोर ओल्ड राजपुर
11- द्वारिका स्टोर, पटेलनगर
12- सिंघल स्टोर, नालापानी
13-राणा स्टोर विकासनगर
14- संजय स्टोर करनपुर डालनवाला
15- शर्मा स्टोर रायपुर
16- गौरव परचूनवाला डोईवाला
17- अंजू डेरी राशन की दुकान, विधानसभा के पास, नेहरू कॉलोनी
18- परचून की दुकान निकट पंचायती मंदिर लोअर राजीव नगर, नेहरू कॉलोनी
19- सुमित दुर्गा मंदिर के पास, बंजारावाला
20- मेहता स्टोर भाववाला सेलाकुई
21- लखमा स्टोर मेंहूंवाला माफी पटेलनगर
22- अग्रवाल ट्रेडर्स केदारपुरम, एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला,
23- गोयल स्टोर दीपनगर नेहरू कॉलोनी
24- गुलशन जनरल एवं पूजा स्टोर प्रेम नगर
25-एमजे प्रोविजन स्टोर चंद्रबनी रोड पटेल नगर
26- मित्तल ट्रेडर्स, खलंगा चौक रायपुर
27- नौटियाल की परचून की दुकान, मानसी पुलिया के पास रायपुर
28- सुनील तोमर की दुकान चकशाह नगर नेहरू कॉलोनी
29- केकेअग्रवाल की दुकान दीपनगर नेहरू कॉलोनी
30- पंत डिपार्टमेंटल स्टोर इंद्रेश रोड पटेल नगर

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. शिशुपाल सिंह चौहान, पुत्र शोभाराम चौहान, निवासी 47 लेन न०-1, संगम विहार विकासनगर,
  2. दीपक मित्तल पुत्र रमेश चन्द्र मित्तल, निवासी बी-4, बसंत विहार, दिल्ली रोड, थाना सदर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।
  3. नलनीश मित्तल पुत्र रमेश चन्द्र, निवासी बी-4, बसंत विहार, दिल्ली रोड, थाना सदर सहारनपुर,उत्तरप्रदेश।