गरीब परिवार को दबंगो ने बुरी तरह पीटा, दो की हालत नाजुक
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में बीते 15 मार्च में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर खूनी झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर एक दबंग परिवार ने दूसरे परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था जिसमें एक ही पक्ष के तीन लोग गंभीर घायल हुए है, जिनमें से दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई थी, जिसमे पुलिस ने सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जिसकी वजह से उन दबंग लोगो से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है।
वहीं पुलिस का कहना है कि, घायल लोगो की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे में आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाकर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाइ जाएगी।
वहीं एक यूवक के सर में गहरी चोट है और दूसरे युवक की एक आँख पूरी तरीके से चोटिल है, जिनका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है।