महिलाओं ने बेसहारा लड़की को जिस्मफरोशी के दलदल में धकेला। मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड। एक बेसहारा लड़की की मजबूरी का दो महिलाओं ने गलत फायदा उठाते हुए जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल दिया। वो घर से रोजगार की तलाश में निकली थी उसकी अस्मत का सौदा कर दिया। ग्राहकों के हवाले कर दिया, एक अनाथ की दर्दनाक दास्तां।
रोजगार की तलाश में घर से निकली एक युवती को दो महिलाओं ने वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेल दिया। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लालकुआं थाना क्षेत्र की एक युवती ने किच्छा कोतवाली में तहरीर दे कर आप बीती बताई।
युवती ने बताया कि उसके माता पिता का देहांत हो चुका है। वह दो साल पहले काम की तलाश में निकली तो उसकी मुलाकात सैनिक काॅलोनी बंडिया निवासी छाया से हुई। छाया ने उसे काम दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद छाया ने उससे वेश्यावृत्ति कराई। एक-एक दिन में कई ग्राहक बुलाकर उसका सौदा किया।
इसके बाद छाया के घर में ही उसकी मुलाकात सेजल गुप्ता निवासी रुद्रपुर से हुई। तबीयत खराब होने पर वह सेजल के साथ रुद्रपुर चली आई। आरोप है कि सेजल ने भी उससे गलत काम कराया। वह इससे आजिज आ चुकी है और मुक्ति चाहती है। पुलिस ने छाया और सेजल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच चल रही है।