बड़ी खबर: CBI ने रिश्वत लेते हुए RPF के दरोगा और टेक्नीशियन को किया गिरफ्तार

CBI ने रिश्वत लेते हुए RPF के दरोगा और टेक्नीशियन को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। देहरादून CBI टीम ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट पर तैनात ASI और एक रेलवे फाटक ठीक करने वाले टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

दोनों के खिलाफ CBI की टीम रिश्वत लेने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं CBI टीम ने दोनों आरोपियों के घरों की तलाशी के साथ-साथ संपत्ति की भी जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि डंपर ट्रक से रेलवे फाटक तोड़ने के मामले में RPF द्वारा हल्द्वानी के एक गाड़ी मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। RPF ASI द्वारा रेलवे के तकनीकी कर्मचारी के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को गिरफ्तार नहीं करने और उसके वाहन को जब्त नहीं करने के एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई। जिसके बाद आरोपियों द्वारा 25 हजार रुपए की रिश्वत देने की बात पर समझौता हुआ।

इसी बीच गाड़ी मालिक ने इसकी शिकायत CBI टीम से कर दी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने रविवार को RPF ASI हरीश व रेलवे के तकनीकी कर्मचारी जसवीर को 20 हजार रुपए की रिश्वत दी। इस दौरान रिश्वत लेते हुए CBI टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

CBI के टीम ने पूरे मामले में आरोपियों के घरों की तलाशी के साथ-साथ उनकी संपत्ति की भी जांच कर रही है। CBI के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया गया है। सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जाएगी।