इंदिरा मार्किट की पतली सड़क पर ऑफ रोडर जीप ले जाने का वीडियो वायरल, देखें….
उत्तराखण्ड में नैनीताल की सक्रिय बाजार में सीढ़ियों में ऑफ रोडर जीप चलाने का एक वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है। पुलिस ने ट्रेस कर विधिक कार्यवाही शुरू की।
मल्लीताल की इंदिरा मार्किट में चौधरी जूस बार और ए-वन बेकरी के आगे की पतली सी पैदल सड़क में जबरन एक ऑफ रोडर जीप ले जाने का वीडियो सामने आया है।
देखें वीडियो:-
बताया जा रहा है कि कुछ युवा वाहन चालक हर रोज़ इस रास्ते समेत अन्य ऐसे ही रास्तों में अपनी इस ऑफ रोडर जीप को डालते हैं और सीढ़ियां चढ़ाकर अपने शौक और मकसद को पूरा करते हैं।
ये वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है, जिसमें चौधरी जूस बार के आगे, दो सीढ़ियां चढ़ाकर इस जीप को ए-वन बेकरी के सामने से ले जाया गया है।
इसके बाद जीप को अलाहबाद बैंक के आगे की चार सीढ़ियां पार कराई गई। इससे जनता की जान और सड़क दोनों ही खतरे में पड़े हैं। सूत्रों के अनुसार UK05A8708 नंबर की इस थार जीप में सामान्य से अधिक बड़े साइज़ के टायर लगाए गए हैं।
मल्लीताल कोतवाल हेम चंद पंत ने बताया कि जीप का वीडियो वायरल होने के बाद स्वामी को ट्रेस कर लिया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।