वीडियो: CM नीतीश कुमार की राष्ट्रगान के दौरान ऐसी हरकत पर जमकर बवाल, देखें वीडियो….

CM नीतीश कुमार की राष्ट्रगान के दौरान ऐसी हरकत पर जमकर बवाल, देखें वीडियो….

बिहार की राजनीति में बनते नए समीकरणों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ ‘राष्ट्रगान का अपमान’ करने का आरोप लगा है। उनका एक वीडियो वायरल है जिसमें वे राष्ट्रगान के बीच प्रदेश के आला अधिकारी को टोकते नज़र आ रहे हैं।

देखें वीडियो:-

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतिश का वीडियो शेयर करके उन्हें ‘मानसिक रूप से अचेत’ बताया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश का बचाव किया है।

क्या नीतीश ने राष्ट्रगान का अपमान किया?

वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतिश उनसे कुछ बात करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान दीपक कुमार बहुत असहज नजर आ रहे थे और वे इशारों में मुख्यमंत्री से सावधान की मुद्रा में खड़ा होने के लिए कह रहे थे।

राष्ट्र गान के दौरान नीतीश कुमार इधर-उधर देख रहे थे और वे उसके खत्म होने से पहले ही दोनों हाथ जोड़कर लोगों को अभिवादन करने लगे।

दरअसल, नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान को शुरू होने से पहले रुकवा दिया. उन्होंने मंच से इशारों में कहा, ‘पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा। नीतीश के आने के बाद राष्ट्रगान शुरू हुआ पर इस दौरान नीतीश हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे।

प्रधान सचिव दीपक कुमार ने यह देखा तो उन्होंने हाथ देकर रोकना चाहा और उन्हें सावधान मुद्रा में रहने का इशारा किया, लेकिन वह तब भी नहीं माने और पत्रकारों की तरफ देखकर प्रणाम करने लगे।

विपक्ष ने नीतीश पर साधा निशाना, मांझी ने किया बचाव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के ऐसा करने की आलोचना की है. RJD सुप्रीमो लालू यादव ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से वीडियो को पोस्ट करके लिखा, “राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बिहारवासियों, अब भी कुछ बचाहै।

वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी नीतीश के वीडियो को पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है

उन्होंनेएक्स’ पर लिखा,
“कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते हैं तो कभी राष्ट्रगान का!”

तेजस्वी ने लिखा,
“आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है। चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं हैं और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है। बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए”

वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की हरकत का बचाव किया है। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

“बिहार सहित देश का अपमान करने वाले लोग बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर सवाल उठा रहें हैं। वैसे लोगों को मैं बता दूं कि लालू जी एंड कंपनी ने हमारे “बिहार” राज्य के नाम को गाली बना दिया था पर नीतीश कुमार जी ही हैं जिन्होंने बिहार को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाया।

एक तरफ़ जहाँ लालू जी के शासनकाल को याद कर बिहार के लोग थर्रा जातें हैं। वहीं दूसरी तरफ़ नीतीश कुमार जी कल भी बिहार के चहेते थें, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। नीतीश कुमार बिहार का सम्मान हैं।”

वहीं बिहार की एक अदालत में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पटना में एक सार्वजनिक समारोह में राष्ट्रगान का ‘अनादर’ करने का आरोप लगाया गया है।

ये याचिका स्थानीय अधिवक्ता सूरज कुमार द्वारा मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पश्चिम) की अदालत में दायर की गई।

पीटीआई के मुताबिक याचिका दायर करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एडवोकेट सूरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक खेल आयोजन के उद्घाटन के दौरान अपने आचरण से राज्य को बदनाम किया।

उन्होंने कहा कि हमने कोर्ट से अपील की है कि, वह पुलिस को मुख्यमंत्री के खिलाफ बीएनएस और ‘राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम’ की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दे। उन्होंने कहा कि अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 25 मार्च की तारीख तय की है।