बिग ब्रेकिंग: बनभूलपुरा हिंसा में फईम की मौत मामले में CBI जांच की मांग, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट

बनभूलपुरा हिंसा में फईम की मौत मामले में CBI जांच की मांग, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बनभूलपुरा हिंसा में गोली लगने से हुई फईम की मौत मामले की सी.बी.आई.जांच कराए जाने संबंधी याचिका में सरकार से प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

मामले के अनुसार, मृतक के भाई परवेज ने याचिका दायर कर कहा कि नैनीताल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बीते वर्ष 6 मई को पुलिस को निर्देश दिए थे कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करें। लेकिन, आज तक पुलिस ने इसकी जांच नहीं की है।

इसलिए, उन्होंने मामले की सी.बी.आई.जांच और परिवार को सुरक्षा दिलाने संबंधी याचिका दायर की। याचिकाकर्ता का कहना है कि 8 फरवरी 2024 को बनभूलपुरा हिंसा के दौरान फईम की गोली लगने से मौत हो गयी थी।

उसके बाद परिजनों ने इसकी जांच कराने के लिए पुलिस व प्रशासन को कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने न तो इसकी जांच की और न ही मुकदमा दर्ज किया।

उसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने के लिए नैनीताल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में वाद दर्ज कराया। मजिस्ट्रेट ने पुलिस को निर्देश दिए कि इसमें मुकदमा दर्ज करें और उसकी रिपोर्ट पेश करें, लेकिन अभी तक पुलिस ने मामले की जाँच नहीं की है। कहा कि फईम की मौत हिंसा के दौरान नहीं, बल्कि अज्ञात लोगों न उसे गोली मारी थी।