लाखों की अफीम के साथ अतुल और बलविंदर गिरफ्तार
हल्द्वानी। उत्तराखंड की देवभूमि को नशे की गंदगी से मुक्त करने के लिए पुलिस की टीम लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में हल्द्वानी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपये की अफीम के साथ 2 नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है।
ये तस्कर हल्द्वानी के युवाओं को नशे की लत लगाने की साजिश रच रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनकी चाल को नाकाम कर दिया।
SSP प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर होली पर्व के मद्देनजर जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन और नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की टीम ने 11 मार्च को रामलीला ग्राउंड के पास एक संदिग्ध बाइक (हीरो एचएफ डीलक्स, UK 18R-1301) को रोककर जांच की।
जांच के दौरान बाइक पर सवार दो युवकों के कब्जे से 445 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अतुल सागर (21 वर्ष) और बलविंदर सिंह (20 वर्ष) के रूप में हुई है। अतुल सागर उधम सिंह नगर के ढकिया इलाके का रहने वाला है, जबकि बलविंदर सिंह बाजपुर के हजीरा गांव का निवासी है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अनुराग कश्यप नाम के एक व्यक्ति से अफीम लेकर आए थे। अनुराग ढकिया, उधम सिंह नगर का रहने वाला है और उसका मकसद हल्द्वानी के युवाओं में अफीम को खपाना था। ये दोनों युवक अफीम को हल्द्वानी में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनकी साजिश को धराशायी कर दिया।
इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम ने बेहद सूझबूझ और तेजी से काम करते हुए नशे के तस्करों को पकड़ा। टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव उपनिरीक्षक दिनेश जोशी, अपर उपनिरीक्षक मानसिंह, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल संतोष बिष्ट और कांस्टेबल प्रकाश बड़ाल शामिल थे।
उत्तराखंड पुलिस ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत युवाओं को नशे से दूर रखने और नशे के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में होली पर्व से पहले पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत यह बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब अनुराग कश्यप की तलाश में जुट गई है।
इस मामले के बाद पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी प्रलोभन में न आएं। नशा न केवल व्यक्ति को बर्बाद करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी नुकसान पहुंचाता है। पुलिस ने साफ कहा है कि नशे के तस्करों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी और ऐसे तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।