इन जिलों में पुलिसकर्मियों के बम्पर तबादले। देखें लिस्ट….
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल और पौड़ी जिले में पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में तीन पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) के स्थानांतरण किए हैं।
एसएसपी नैनीताल द्वारा शनिवार देर रात जारी आदेश में निम्नलिखित पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं।
- सुमित पांडे-क्षेत्राधिकारी भवाली/ऑपरेशन से क्षेत्राधिकारी रामनगर/ऑपरेशन।
- प्रमोद कुमार शाह-क्षेत्राधिकारी नैनीताल/पुलिस कार्यालय नैनीताल से क्षेत्राधिकारी भवाली/क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय नैनीताल।
- महेश जोशी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय नैनीताल से क्षेत्राधिकारी नैनीताल/क्षेत्राधिकारी पुलिस लाईन नैनीताल।
पौड़ी में इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने दो निरीक्षकों और 9 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं।
- निरीक्षक मौ. अकरम को रिखणीखाल और रवि सैनी को लैंसडौन थाना प्रभारी बनाया गया है।
- थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैंथवाल को थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला।
- थानाध्यक्ष धुमाकोट लाखन सिंह को थानाध्यक्ष थलीसैंण।
- थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार को थानाध्यक्ष धुमाकोट।
- उपनिरीक्षक जयपाल सिंह को थानाध्यक्ष यमकेश्वर से एसओजी प्रभारी, साइबर सेल, एफएफयू का प्रभार दिया है।
- इसके अलावा एसएसआई अरविंद कुमार को थानाध्यक्ष यमकेश्वर।
- एसओजी प्रभारी कमलेश शर्मा को थाना प्रभारी पौड़ी।
- उपनिरीक्षक अमरजीत सिंह रावत को थाना प्रभारी पौड़ी से एसएसआई लक्ष्मणझूला।
- उपनिरीक्षक दीपक तिवाड़ी को थानाध्यक्ष सतपुली से थानाध्यक्ष देवप्रयाग।
- उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला को थानाध्यक्ष देवप्रयाग से थानाध्यक्ष सतपुली।
- उपनिरीक्षक सैयदुल बहार को प्रभारी रिर्पोटिंग पुलिस चौकी बीरोंखाल से प्रभारी रिर्पोटिंग पुलिस चौकी नैनीडांडा।
- उपनिरीक्षक पंकज कुमार को प्रभारी रिर्पोटिंग पुलिस चौकी नैनीडांडा से प्रभारी रिर्पोटिंग पुलिस चौकी बीरोंखाल बनाया गया है।