UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा के संबंध में जारी की नई अपडेट। पढ़ें….
UKPSC Latest Update 2025: शासनादेश संख्या-265685/(2)/2024/20-33080, दिनांक 06 जनवरी, 2025 के आलोक में एवं उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 हेतु जारी विज्ञापन संख्या: A-3/5-1/DR(LI.C)/2024, 18 अक्टूबर, 2024 के ‘अतिमहत्वपूर्ण निर्देश‘ के बिन्दु संख्या-17 (C) के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के चिन्हित आंदोलनकारियों या उनके आश्रितों को प्रश्नगत परीक्षा के सापेक्ष आवेदन करने का अवसर प्रदान किये जाने/पूर्व में किये गये आवेदन में उक्त उपश्रेणी का विकल्प प्रस्तुत किये जाने हेतु केवल एक बार के लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर लिंक दिनांक 06 मार्च, 2025 से 12 मार्च, 2025 तक बोला जायेगा।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के चिन्हित आंदोलनकारी या उनके आश्रित उक्तानुसार प्रश्नगत परीक्षा हेतु आवेदन/उक्त उपश्रेणी का विकल्प प्रस्तुत कर सकते है।
2. शासन के पत्र संख्या:-276311/XXIV-B-1/2025-17(02)/2008, दिनांक 18 फरवरी, 2025 द्वारा प्रवक्ता कला की शैक्षिक अर्हता में संशोधन की कार्यवाही गतिमान होने का उल्लेख करते हुए प्रश्नगत विज्ञापन में विज्ञापित प्रयक्ता कला के पदों को हटाये जाने का अनुरोध किया गया है।
शासन के उक्त पत्र के क्रम में उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 के अंतर्गत विज्ञापित 613 पदों में सम्मिलित प्रवक्ता-कला (सामान्य शाखा) के 02 पदों को विज्ञापन से हटाया जाता है।
3. उक्त के साथ ही प्रवक्ता भर्ती परीक्षा-2020 के सापेक्ष अग्रेनीत दिव्यांगजन के (सामान्य शाखा-95 एवं महिला शाखा के 14) पदों का विषयवार / दिव्यांगता की श्रेणीवार विवरण एवं दिव्यांगता से संबंधित शासनादेश संख्या-48, दिनांक 5 जून, 2023 एवं शासनादेश संख्या-03, दिनांक 6 फरवरी, 2024 आयोग की वेबत्तइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।
संबंधित अभ्यर्थी इस संबंध में आयोग की वेबसाईट पर जारी उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 हेतु विज्ञापित पदों के संशोधित विवरण/ विस्तृत विज्ञप्ति का अवलोकन अवश्य कर लें।
देखें विज्ञप्ति:-