सावधान: अपात्र राशनकार्ड धारकों पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी। स्वेच्छा से समर्पित करने की अपील

अपात्र राशनकार्ड धारकों पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी। स्वेच्छा से समर्पित करने की अपील

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (अंत्योदय एवं प्राथमिक परिवार) के अंतर्गत चल रहे राशन कार्डों का व्यापक सर्वेक्षण एवं सत्यापन कार्य शुरू हो गया है। जिसकी शुरूआत रुद्रप्रयाग जिले से की गई है।

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (अंत्योदय एवं प्राथमिक परिवार) के अंतर्गत चल रहे राशन कार्डों का व्यापक सर्वेक्षण एवं सत्यापन शुरू हो गया है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड के निर्देशानुसार अपात्र परिवारों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे, जबकि पात्र एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस योजना में शामिल किया जाएगा।

अपात्र पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

जिला पूर्ति अधिकारी के. एस. कोहली ने बताया कि वर्तमान में सफेद (प्राथमिक परिवार), गुलाबी (अंत्योदय) और पीले (उत्तराखंड राज्य खाद्य योजना) राशन कार्ड धारकों का सत्यापन किया जा रहा है।

जिन परिवारों की मासिक आय ₹15,000 से अधिक है, परिवार में कोई सदस्य सरकारी सेवा में है, या जो अन्य व्यवसाय/व्यापार से आर्थिक रूप से सक्षम हो चुके हैं, वे स्वेच्छा से अपना राशन कार्ड संबंधित कार्यालयों में जमा कर सकते हैं।

यदि सत्यापन के दौरान कोई राशन कार्ड धारक अपात्र पाया जाता है, तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें एफआईआर और वसूली की कार्रवाई भी शामिल होगी।

स्वेच्छा से राशनकार्ड समर्पित करने की अपील

जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपनी पात्रता की जांच कर स्वयं राशनकार्ड समर्पित करें, अन्यथा उन पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।