ऋषिकेश में मशाल जुलूस के प्रदर्शन के दौरान हुआ बड़ा हादसा। आग की चपेट में आया युवक, देखें वीडियो….
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान निकाले गए मशाल जुलूस में एक युवक झुलस गया।
देखें वीडियो:-
घटना उस समय हुई जब युवक ने बुझती मशाल पर केन से ज्वलनशील पदार्थ डालने की कोशिश की। जैसे ही पदार्थ मशाल पर पड़ा, अचानक आग भड़क उठी और युवक उसकी चपेट में आ गया।
देखते ही देखते आग की लपटें युवक के कपड़ों तक पहुंच गईं। घबराकर युवक खुद को बचाने के लिए पास ही स्थित पेट्रोल पंप की ओर दौड़ पड़ा। यह नजारा देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पास में रखी पानी की बाल्टी से आग बुझा दी। इससे युवक की जान बच गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि युवक जलती आग के साथ पेट्रोल पंप तक पहुंच जाता, तो स्थिति भयावह हो सकती थी और पूरे क्षेत्र को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता। इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से प्रदर्शन के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है।
सावधानी जरूरी, लापरवाही बन सकती है बड़ा खतरा
विशेषज्ञों के अनुसार, मशाल जुलूस या किसी भी तरह के प्रदर्शन के दौरान अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
ज्वलनशील पदार्थों का इस्तेमाल बेहद सावधानी से किया जाना चाहिए, अन्यथा यह जानलेवा साबित हो सकता है। इस घटना ने एक बार फिर से दिखाया कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी तबाही का कारण बन सकती है।