UKPSC ने जारी की इस भर्ती परीक्षा की ANSWER KEY, ऐसे करें चेक
UKPSC Latest Update 2025: 12 जनवरी, 2025 को आयोजित उत्तराखण्ड शासन के गृह विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) एवं गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 के प्रश्न-पत्र- सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान एवं मैन्टल एप्टीट्यूड (वस्तुनिष्ठ प्रकार) को आयोजित की गयी थी।
इस परीक्षा के प्रथम प्रश्न-पत्र- सामान्य अध्ययन से संबंधित औपबंधिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) विज्ञप्ति सं0-70, दिनांक 20 जनवरी, 2025 द्वारा आयोग की बेवसाइट पर प्रसारित करते हुये अभ्यर्थियों से किसी प्रश्न अथवा उत्तर विकल्प के संबंध में आपत्तियां प्राप्त की गयी थी।
अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों पर विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार किया गया तथा विषय विशेषज्ञों के परामर्श के क्रम में मा० आयोग द्वारा औपबंधिक उत्तर कुंजी में संशोधन किया गया है।
संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) को आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित किया गया है।
अभ्यर्थी संशोधित उत्तर कुंजी के सापेक्ष यदि कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो इस संबंध में आयोग की बेवसाइट पर प्रकाशित विस्तृत विज्ञप्ति पत्रांक :: 85/71/उ.कु.प्रसा. / उपनिरीक्षक (ना०पु/अभि०) परीक्षा-2024/गोपन-3/2024-25 दिनांक 28 फरवरी, 2025 का अवलोकन अवश्य करें।
देखें विज्ञप्ति:-