दुकान खोलने की हसरत पर सामान भरने के लिए पैसा नहीं। चोरी के कंबल बरामद, दोनों भाई गए जेल
रिपोर्ट- अमित भट्ट
देहरादून। दुकान खोलने की हसरत थी, लेकिन सामान भरने के लिए पैसा नहीं था। ऐसे में कंबल और कपड़ों की दुकान में काम करने वाले एक युवक ने वहां से कंबल, बेडशीट और शॉल चोरी करने का काम शुरू कर दिया।
जब ठीक ठाक स्टॉक जमा हो गया तो दुकान में काम करने वाले युवक ने अपने भाई के लिए चुराए गए सामान से दुकान खोल डाली। बड़ी मात्रा में कंबल, बेडशीट का स्टॉक गायब होता देख दुकान स्वामी को संदेह हुआ और उन्होंने इसकी एफआईआर दर्ज करा दी।
हरिद्वार पुलिस का मुताबिक रेलवे रोड (हरिद्वार) निवासी शंभू नाथ शर्मा ने अपनी दुकान से बड़ी मात्रा में कंबल व कपड़े चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन की तो दुकान पर काम करने वाले राजेंद्र सिंह निवासी कांगड़ी श्यामपुर की भूमिका संदिग्ध निकली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कंबल, बेडशीट और शॉल चोरी होने की कहानी समाने आ गई।
जिसके बाद पुलिस ने चोरी के माल से श्यामपुर क्षेत्र में कंबल व कपड़ों की दुकान चला रहे उसके भाई कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया।
शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दोनों भाइयों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।