उत्तराखंड में 02 मार्च तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, येलो अलर्ट के साथ पूर्वानुमान जारी
Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक फरवरी के इस आखिरी सप्ताह में उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं। आईए जानते हैं इस सप्ताह कैसा रहेगा उत्तराखंड में मौसम।
उत्तराखंड साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (24 फरवरी से 2 मार्च 2025)
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि इस सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश भर में भारी बारिश और अच्छी बर्फबारी की संभावना है।
आज 24 फरवरी सोमवार को प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि रात को पाला पड़ने से तापमान में गिरावट आएगी।
25 फरवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में हल्की बारिश जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
26 फरवरी को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग , पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिले में हल्की बारिश जबकि 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
27 और 28 फरवरी को प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 27 फरवरी को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके बाद प्रदेश के सभी जनपदों देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले में गरज चमक के साथ भारी बारिश जबकि 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 12 जनपदों में 27 फरवरी को बारिश, बिजली चमकने और भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
जबकि 28 फरवरी को प्रदेश के सभी 13 जनपदों में भारी बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 28 फरवरी को सभी जिलों में बारिश- बर्फबारी और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं 1 मार्च को प्रदेश के जनपदों में बारिश में कमी आने के आसार जताए गए हैं। जबकि 2 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि फरवरी के आखिरी सप्ताह है 27 और 28 तारीख को उत्तराखंड राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अच्छी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। उन्होंने बताया मौसम विज्ञान केंद्र ने ऐतिहाद के तौर पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।