UKPSC ने टंकण परीक्षाओं के संबंध में जारी की महत्वपूर्ण जानकारी। पढ़ें….
UKPSC Latest Update 2025: आयोग कार्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली टंकण परीक्षाओं के संबंध में आयोग कार्यालय द्वारा निर्णय लिया गया है कि अभ्यर्थी आगामी टंकण परीक्षाओं में अपना की-बोर्ड ला सकते हैं।
यदि कोई अभ्यर्थी अपना की-बोर्ड लाना चाहता है, तो उसे केवल USB की-बोर्ड लाने की अनुमति होगी। जो अभ्यर्थी अपना की-बोर्ड नहीं लाना चाहते, उन्हें पूर्व की भांति आयोग द्वारा की-बोर्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
इस संबंध में यह भी स्पष्ट किया जाता है कि अपना की-बोर्ड लाने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा से पूर्व आयोग द्वारा उपलब्ध कराया गया स्वघोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसमें यह घोषणा करनी होगी कि स्वयं के की-बोर्ड एवं उससे संबंधित संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी एवं भविष्य में आयोग द्वारा की-बोर्ड से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
देखें विज्ञप्ति:-