बड़ी खबर: पूर्व विधायक चैंपियन की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने बढ़ाई, 27 को होगी अगली सुनवाई

पूर्व विधायक चैंपियन की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने बढ़ाई, 27 को होगी अगली सुनवाई

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने 7 दिन और बढ़ा दी है। 27 फरवरी को उन्हें कोर्ट में पेश होना है, जहां जमानत पर सुनवाई होगी।

चैंपियन को 27 जनवरी को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें पहले 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया।

हाल ही में, चैंपियन को पेट खराब होने की शिकायत के बाद जेल अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। वहां से उन्हें हायर सेंटर भेजने की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

अब उन्हें जिला अस्पताल के एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) में भर्ती रखा गया है। अस्पताल में आईसीयू सुविधा न होने के कारण एचडीयू में ही उनका इलाज चल रहा है।

चिकित्सकीय समिति की रिपोर्ट के बाद ही उन्हें जेल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल, चैंपियन को अस्पताल में ही रखा गया है। 27 फरवरी को कोर्ट में उनकी अगली सुनवाई होगी।