Railway ने खोला नौकरी का पिटारा, 32,438 पदों पर बम्पर भर्ती। ऐसे करें आवेदन
RRB Group D Vacancy Latest Update: रेलवे में भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए अभ्भार्थियों के लिए अच्छी खबर है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने खूप D के 32,438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 थी।
वहीं अब इसे बढ़ाकर 1 मार्च 2025 कर दिया गया है। ऐसे उम्मीदवार जी किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियों में बदलाव
- रेलवे ने केवल आवेदन की तारीख ही नहीं, बल्कि फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन करने की तिथियों में भी बदलाव किया है।
महत्वपूर्ण तिथि
- ऑनलाइन आवेदन की गई अंतिम तिथि 1 मार्च 2025
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 3 मार्च 2025
- आवेदन में संशोधन (करेक्शन हिंडी) 4 मार्च 2025 से 13 मार्च 2025 तक
पात्रता मानदंड
- रेलवे ग्रुप D भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा:
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए (1 जनवरी 2025 को गणना की जाएगी)।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उत्परी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
- रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
- आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “CEN 8/24 (Level 1 पर क्लिक करें।
- भर्ती से संबंधित “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- नया उम्मीदवार होने पर “Create Account” करके रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन करके आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- फॉर्म की समीक्षा करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
- आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निम्नानुसार है:
- सामान्य (GEN), ओबीसी (OBC), ईडब्ल्यूएस (EWS): #500/-
- एससी (SC), एसटी (ST), पीडब्ल्यूडी (PH), ईबीसी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार ₹250/-
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क में GST अतिरिक्त लिया जाएगा।
महत्वपूर्ण लिंक
- ऑनलाइन आवेदन करें: www.rrbcdg.gov.in
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करें: यहां ब्लिक करें
रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। अंतिम तिथि बढ़ाए जाने से अब वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जो पहले किसी कारणवश चूक गए थे।