बड़ी खबर: नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लगाया गैंगस्टर एक्ट और….

नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लगाया गैंगस्टर एक्ट और….

नैनीताल। मिशन ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत नैनीताल पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया है। इस गैंग द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई लाखों रुपये की संपत्ति को सील करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई है।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देश पर चलाए जा रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करी में शामिल तत्वों और उनकी अवैध संपत्ति को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

इसी मामले में हल्द्वानी सिटी एसपी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी की निगरानी में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बनभूलपुरा कस्बे में नशा तस्करी कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाली गैंग लीडर रंजना सोनकर और उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इस गैंग ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में स्मैक और चरस की तस्करी करके लाखों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की थी। राजस्व विभाग द्वारा की गई जांच में इस गैंग द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में 367.36 वर्ग मीटर की अवैध भूमि (कीमत लगभग 30.21 लाख रुपये), एक डिलीवरी वैन (कीमत 1.40 लाख रुपये) और एक TVS मोटरसाइकिल (कीमत 70,000 रुपये) सहित कुल 32.31 लाख रुपये की संपत्ति चिन्हित की गई है। इस संपत्ति को कुर्क करने के लिए थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी ने जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल को आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है।

रंजना सोनकर और उसके गैंग के खिलाफ पहले से दर्ज हैं ये मामले:

मु०अ०सं० 418/21, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट, थाना बनभूलपुरा।

मु०अ०सं० 214/20, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट, थाना बनभूलपुरा।

मु०अ०सं० 116/2011, धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना बनभूलपुरा।

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस टीमें लगातार नशा तस्करी करने वाले गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं और उनकी अवैध संपत्ति को सील कर रही हैं। इस कार्रवाई से प्रदेश में नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और मजबूती मिली है।

# नशामुक्त उत्तराखंड #