गुड न्यूज: उत्तराखंड के खिलाड़ियों का स्वर्णिम सफर जारी। अब तक 20 गोल्ड सहित 85 मैडल जीते

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का स्वर्णिम सफर जारी। अब तक 20 गोल्ड सहित 85 मैडल जीते

देहरादून। 38 वें राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों का स्वर्णिम सफर जारी रहा। आज प्रदेश के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक और तीन रजत पदक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया।

मंगलवार को उत्तराखंड ने कैनोइंग में दो स्वर्ण जीते तो जूडो में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा एथलेटिक्स में भी तीन सिल्वर मेडल उत्तराखंड की झोली में आए।

जूडो 63 किलोग्राम कैटेगरी में देवभूमि की बेटी उन्नति शर्मा ने फाइनल मैच में शानदार फाइट करते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने मध्य प्रदेश की जुडोकार को फाइनल में पटखनी देकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इससे पहले सोमवार को जूडो में ही सिद्धार्थ रावत ने भी गोल्ड मेडल जीता था।

कैनोइंग में 2 गोल्ड मेडल

उधर टिहरी झील में आयोजित हो रही कैनोइंग एंड कयाकिंग इवेंट में देवभूमि के बेटे प्रभात कुमार और बेटी मीरा दास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किए।

प्रभात कुमार ने पुरुषों की कैनोइंग स्प्रिंट के-1 में 1000 मीटर की कैनोइंग 3 मिनट 49.817 सेकेंड में पूरी करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। इस इवेंट में सर्विसेस के नाओचा सिंह एखसेकेंड से पूछ रह गए उन्हें सिल्वर मेडल हासिल हुआ। जबकि दिल्ली के दीपक को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ।

महिलाओं की 200 मीटर कैनोइंग स्प्रिंट में उत्तराखंड की मीरा दास ने 50 सेकेंड में ये दूरी पूरी करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि सर्विसेज की नेहा देवी को सिल्वर और ओडिशा की रश्मिता को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ।

एथलेटिक्स में सिल्वर

देहरादून के महाराणाप्रताप स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सम आयोदित हो रही एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी उतराखंड के एथलीट छाए रहे।

20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट में ओलंपियन सूरज पंवार ने सिल्वर मेडल हासिल किया। गोवा नेशनल गेम्स में सूरज पंवार ने गोल्ड मेडल जीता था, इस बार उन्हें थोडी सी निराशा जरूर हो सकती है।

एथलेटिक्स की ही 10 किलोमीटर रेस वॉक में शालिनी ने भी सिल्वर मेडल जीता। पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में उत्तराखंड के अनु कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया।

उत्तराखंड के खाते में 20 गोल्ड सहित 85 मेडल इस तरह उत्तराखंड नेशनल गेम्स में अब तक 20 गोल्ड मेडल, 30 सिल्वर मेडल और 35 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 85 पदकों के साथ मेडल टैली में सातवें स्थान पर बना हुआ है।