शपथ पत्र पढ़ने में छूट गए नवनिर्वाचित मेयर साहब के पसीने। देखें वीडियो….
ऋषिकेश। उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मी अब शांत हो चुकी है, और जीते हुए प्रत्याशियों ने शपथ ग्रहण कर ईमानदारी से काम करने का वादा किया है।
देखें वीडियो:-
जनता की समस्याओं का निवारण करने का भरोसा दिया गया है। इसी बीच एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान मचाया है, जिसमें ऋषिकेश के नए महापौर, शम्भू पासवान, शपथ ग्रहण कर रहे हैं।
यह वीडियो खासतौर पर इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि नेता जी शपथ पत्र पढ़ते हुए थोड़े असमंजस में नजर आ रहे हैं। हर शब्द को सही से पढ़ने में उन्हें परेशानी हो रही है, और इस दौरान उनकी शिक्षा की कमी साफ तौर पर दिख रही है।
वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग नेता जी के इस हालत पर हंसी मजाक कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग शिक्षा के स्तर को लेकर गंभीर सवाल भी उठा रहे हैं।
क्या इस वीडियो से यह संदेश मिलता है कि हमें अपने नेताओं के चुनाव में केवल उनकी नीयत ही नहीं, बल्कि उनकी योग्यताओं पर भी ध्यान देना चाहिए?