बड़ी खबर: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल। अस्पताल में भर्ती

पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल। अस्पताल में भर्ती

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में आज सुबह-सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सहारनपुर के शातिर गौकश के रूप में हुई है।

बुधवार तड़के सुबह में सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश द्वारा पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर नहीं रुका और भाग गया।

पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर बदमाश द्वारा फायर किया, पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर, जवाबी फायरिंग में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया। मुठभेड़ में घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया

विकासनगर पहुंचकर एसएसपी देहरादून व एसपी विकासनगर द्वारा हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली गई।

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर हैं, बदमाश द्वारा विगत दिवस थाना सेलाकुई मे गौवश की चोरी की सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को दिया था अंजाम, आज सुबह भी गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक मे अपने साथियों के पास जा रहा था, बदमाश को पुलिस ने चेकिंग में घेरकर किया गिरफ्तार।

मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में घायल बदमाश के विरुद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है। मुठभेड़ मे गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान उस्मान उर्फ कालू पुत्र एहसान उर्फ मंगू निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उमर 24 वर्ष के रूप में हुई है।

उधम सिंह नगर जिले में भी पुलिस और बदमाश में मुठभेड़

किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस और गौकश बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंकी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।

तस्कर शकील निवासी ग्राम शहदौरा पुलभट्टा पर पांच हजार का इनाम घोषित है। आरोपी के खिलाफ थाना पुलभट्टा में गोकशी के 6 मुकदमे दर्ज है। आरोपी के पास से पुलिस को तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।