38th National Games: उत्तराखंड ने जीता चौथा स्वर्ण पदक। अब तक कुल 30 मैडल हुए हासिल

38th National Games: उत्तराखंड ने जीता चौथा स्वर्ण पदक। अब तक कुल 30 मैडल हुए हासिल

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में बुधवार की शुरुआत भी उत्तराखंड के लिए अच्छी रही। आज राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया है।

लान बाल में अंडर 25 स्पर्धा में उत्तराखंड के उत्कृष्ट द्विवेदी ने गोल्ड जीता है। वहीं रोइंग में उत्तराखंड ने दो सिल्वर और एक ब्रांज मेडल जीता है।

उत्तराखंड ने पहली बार लॉन बॉल्स में हिस्सा लिया और पहली बार में ही गोल्ड पर कब्जा जमाया है, यह गोल्ड उत्कृष्ट द्विवेदी ने दिलाया है। उन्होंने लॉन बॉल्स अंडर 25 फाइनल में असम के बिट्टू दास को हराया है।

लॉन बॉल्स जैसे रोचक और नए खेल में गोल्ड मेडल हासिल करना बड़ी उपलब्धि है। उत्तराखंड को लॉन बॉल्स में 1 गोल्ड मेडल ही नहीं, बल्कि 2 ब्रॉन्ज मेडल भी मिले हैं।

उत्तराखंड की ओर से लॉन बॉल टीम इवेंट पुरुष में देहरादून के उत्सव और अभिषेक ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इसके अलावा महिला अंडर 25 सिंगल में चंद्र योगिताने भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।

इस तरह राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने अब तक 4 गोल्ड मेडल, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज सहित कुल 30 मेडल हासिल कर लिए हैं।

आज के अपडेट

राष्ट्रीय खेल-2025 के तहत टिहरी जिले के शिवपुरी गंगा तट पर चल रही बीच वालीबाल प्रतियोगिता के महिला व पुरुष वर्ग में सुबह क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग में गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

अब पहला सेमीफाइनल गोवा व तमिलनाडु के मध्य और दूसरा सेमीफाइनल आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के बीच खेला जा रहा है।

वहीं, महिला वर्ग में पुड्डुचेरी 1 – तमिलनाडु और पुडुचेरी 2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। तेलंगाना के मध्य रोइंग में 5 स्वर्ण 4 रजत के साथ मध्यप्रदेश का शानदार प्रदर्शन।

त्रिशूल शूटिंग रेंज में 38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत हुए शूटिंग मुकाबलों में देशभर के निशानेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। दिन के मुख्य आकर्षणों में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला फ़ाइनल और 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन्स पुरुष वर्ग का क्वालिफिकेशन दौर शामिल रहा।

10 मीटर एयर पिस्टल महिला फ़ाइनल में हरियाणा की सुरुचि ने 245.7 अंकों के शानदार स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।

इसी प्रतियोगिता में हरियाणा की ही पलक ने 243.6 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार ने 218.8 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।