Weather Update: उत्तराखंड में आज से मौसम बदलने की संभावना, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में आज से मौसम बदलने की संभावना, पढ़ें पूरी खबर

Weather Update: उत्तराखंड में मौसम के तेवर आज बदलने की संभावना है। देहरादून सहित आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाने और हल्की बारिश की उम्मीद है।

फिलहाल राज्य में शुष्क मौसम बना हुआ है, लेकिन तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास होने लगा है। देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और आसपास के क्षेत्रों में बादल मंडरा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बौछार भी हो सकती है।

शुक्रवार को देहरादून में धूप खिली रही, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भी ठंड में कमी आई है। हालांकि, सुबह और शाम के समय ठिठुरन भरी ठंड महसूस हो रही है।

मैदानी क्षेत्रों में कोहरा भी देखने को मिला, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि जनवरी महीने में बारिश का कोई खास असर नहीं देखने को मिला।