38th National Games: उत्तराखंड ने आज दो मैडल के साथ ही अब तक जीते इतने पदक
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ी पूरे दमखम के साथ खेल रहे हैं, शनिवार के दिन उत्तराखंड को बैडमिंटन में दो रजत पदक मिले।
हालांकि बैडमिंटन के महिला और पुरुष वर्ग के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी, लेकिन कडे मुकाबलों के बाद उत्तराखंड को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
परेड ग्राउंड के मल्टी पर्पज हॉल में खेले गए महिला वर्ग के फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने बेस्ट ऑफ फाइव में उत्तराखंड को 3-1 से हरा दिया। इस तरह उत्तराखंड को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
कोर्ट नंबर एक पर खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में कर्नाटक ने उत्तराखंड को 3-1 से हराया। पहले सिंगल्स मैच में कर्नाटक के एम रघु ने चिराग सेन को सीधे सेटों में 21-15, 21-16 से मात दी। दूसरे मैच में ध्रुव नेगी ने सुवीर को कड़ी टक्कर दी लेकिन मैच 18-21, 21-18, 16-21 से हार गए।
तीसरे मुकाबले में चयनित जोशी और ध्रुवनेगी की जोड़ी ने जबर्दस्त पलटवार किया और नितिन व असित सूर्य की जोड़ी को 21-16, 21-17 से जीत हासिल की।
चौथे मुकाबले में कर्नाटक के एस भार्गव ने ध्रुव रावत को 21-12, 22-20 से हरा दिया। उत्तराखंड की पुरुष टीम को भी सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। पुरुषों और महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा 4 फरवरी से शुरू होगी।
उत्तराखंड को अब तक 1 गोल्ड, 6 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 15 पदक
इस तरह मैडल टैली में उत्तराखंड के 1 गोल्ड, 6 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 15 पदक हो गए हैं। फिलहाल उत्तराखंड 17वें स्थान पर है। सबसे ज्यादा 12 मेडल वुशु खेल में मिले हैं
वुशु में 4 और मेडल
वुशु खेल में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को वुशु की सांडा स्पर्धा में नीरज जोशी, शुभम चौधरी, लवीश कुंवर और साहिल कुरैशी भले ही अपने अपने सेमीफाइनल मैच हार गए, लेकिन उन्होंने 4 ब्रॉन्ज मेडल राज्य के खाते में डाल दिए। इस तरह वुशु में अब तक एक गोल्ड तीन सिल्वर, और 8 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 12 मेडल जीते हैं।