वीडियो: तेज रफ़्तार बुलेट के चपेट में आने से राजस्व विभाग के कर्मचारी की मौत। देखें वीडियो….

तेज रफ़्तार बुलेट के चपेट में आने से राजस्व विभाग के कर्मचारी की मौत। देखें वीडियो….

हल्द्वानी में एक बार फिर तेज रफ्तार के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें राजस्व विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक वीरेंद्र पांडे, जो कुमाऊं कमिश्नर कैंप कार्यालय में तैनात थे, रात 11 बजे कालाढूंगी रोड पर स्टेडियम तिराहे के पास तेज रफ्तार बुलेट सवार की चपेट में आ गए।

बुलेट ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

देखें वीडियो:-

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बुलेट सवार तेज गति से आ रहा था, और उसने बिना किसी रुकावट के वीरेंद्र पांडे की बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद बुलेट सवार फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

वीरेंद्र पांडे कुछ ही महीनों में रिटायर होने वाले थे, और इस हादसे ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

बड़ा सवाल ये है बेकाबू बाइक सवारों की लापरवाह ड्राइविंग पर लगाम कब लगेगी।