बड़कोट नगर पालिका में भाजपा बनाम निर्दलीय। कांग्रेस चुनावी रेस से गायब
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव अब अंतिम चरण पर हैं प्रचार-प्रसार थम गया है, कल विश्राम के बाद आज प्रदेश में मतदान होगा। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद बड़कोट इस चुनावी समर में हॉट सीट बनी हुई है।
जहां 8 प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर दावेदारी ठोक रहे हैं, जिनमें अगर चर्चा किन्हीं दो प्रत्याशियों की है तो वह बीजेपी के अतोल सिंह रावत और निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल (कुतरु भाई) की। काँग्रेस इस सीट में अब ना तीन में है ना तेरह में, कांग्रेस यहां गुटबाजी की शिकार हुई है।
खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपने प्रत्याशी का साथ नहीं दिया और भाजपा के लिए खुलकर काम किया जिसके चलते कांग्रेस का कैडर वोट भी पार्टी से दूरी बनाता हुआ नजर आ रहा है।
वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आए अतोल सिंह रावत को टिकट देना भी बीजेपी के कोर वोटरों को नागवार गुजारा है जिसके चलते पूरा खेमा निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल (कुतरु भाई) को समर्थन देता हुआ दिखाई दे रहा है।
यहां प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रचार के लिए पहुंचे, लेकिन गजब की बात है कि भाजपा प्रत्याशी के पोस्ट से शीर्ष नेतृत्व की फोटो ही लापता है।
इस सीट पर छह अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें एक पूर्व फौजी हैं सोबन सिंह राणा, तो एक है सुनील थपलियाल जो पेशे से एक खांटी पत्रकार हैं, लेकिन चुनावी पंडितों की मांने तो यह निर्दलीय उम्मीदवार किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं।
क्योंकि नगर पालिका परिषद बड़कोट में मतदाता तय कर चुके हैं कि उन्हें अपना वोट कहां देकर सफल बनाना है।।
इस नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद की लड़ाई सिर्फ अतोल सिंह रावत और विनोद डोभाल (कुतरु भाई) के बीच की ही रह गई है।
अतोल सिंह रावत ने जहां एक तरफ विनोद डोभाल पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कई आरोप लगाए तो वहीँ विनोद डोभाल ने सभ्यता व शालीनता का परिचय देते हुए अपने प्रचार प्रसार को अंजाम दिया।
वहीं सूत्रों की माने तो एक खेमें ने यहां सुपारी पत्रकारों को भी एक्टिवेट कर विनोद डोभाल को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी परंतु विनोद डोभाल की शालीनता व परिपक्वता के चलते कोई भी कामयाब नहीं हो पाया।
विनोद डोभाल के बड़े भाई विधायक संजय डोभाल भी भाई की तरह ही विनोद डोभाल के समर्थन में दिखाई दिए यहां तक की धरातल पर वो कहीं भी प्रचार प्रसार हेतु भी नहीं गए।
इस बात को लेकर भी डोभाल परिवार की बड़कोट निवासी जमकर तारीफ कर रहें हैं, जिससे अब यह साफ हो चला है कि नगर पालिका बड़कोट में जनता कुतरु भाई यानी कि विनोद डोभाल को आशीर्वाद देने जा रही है।