आप के नेताओं ने विभिन्न वार्डों में तूफानी दौरा करते हुए आप के प्रत्याशियों के पक्ष में मांगे वोट
देहरादून। आज शनिवार को आम आदमी पार्टी की महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने पूरी ताकत के साथ विभिन्न वार्डों में तूफानी दौरा करते हुए जनता से पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।
आज प्रातः नौ बजे महानगर इकाई के सभी पदाधिकारीगण महानगर अध्यक्ष शरद जैन के नेतृत्व में बिंदाल पुल स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में एकत्रित हो कर क्रमशः वार्ड नंबर पैंतीस में पार्षद प्रत्याशी रहनुमा परवीन के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए चोरखाला के सघन क्षेत्र में पहुंचे तथा डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया।
उसके तुरंत बाद सभी कार्यकर्ता वार्ड अठ्ठासी मेहुवाला पहुंचे और रोड शो करते हुए पार्टी प्रत्याशी साजिदा बेगम के पक्ष में प्रचार प्रसार करते हुए आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू पर मोहर लगाने की अपील करी।
महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि, इस दौरान लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति खासा रुझान नजर आया।दोपहर बाद सभी कार्यकर्ता वार्ड नंबर 79 भारूवाला ग्रांट में पहुंचे तथा पार्टी के मीडिया प्रभारी संजय छेत्री के साथ गोरखा समुदाय बहुल इलाके में जनसंपर्क करते हुए पार्टी प्रत्याशी अजय जॉन के लिए वोट मांगे।
इस अवसर पर संजय छेत्री ने कहा कि कांग्रेस देहरादून में हुए निगम घोटालों की दुहाई देकर और घोटालों की जांच की मांग कर के वोट मांग रही है।जो कि हास्यास्पद है।क्योंकि देहरादून नगर निगम ने पिछले पंद्रह वर्षों से भाजपा का बोर्ड है और कांग्रेस उसमें सबसे बड़ा विपक्ष है।
लेकिन जब ये घोटाले हो रहे थे तो कांग्रेस ने कभी भी इन घोटालों को न तो उजागर करने का प्रयास किया और न ही किसी भी पार्षद ने इन घोटालों का विरोध किया।जबकि भाजपा के कुकर्मों पर अपनी मूक सहमति दे कर भ्रष्टाचार में बराबरी की हिस्सेदारी निभाई।
आज एन चुनाव के वक्त इनको निगम के घोटालों की याद आई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस समय बिखराव की स्थिति में है और भाजपा कमजोर विपक्ष होने का फायदा उठा कर ताबड़तोड़ भ्रष्टाचार कर रही है। जनता इस बार दोनों पार्टियों को आईना दिखाएगी।