बिग ब्रेकिंग: UKPSC की यह भर्ती परीक्षा सम्पन्न, 92.84 प्रतिशत अभ्यार्थी रहे उपस्थित

UKPSC की यह भर्ती परीक्षा सम्पन्न, 92.84 प्रतिशत अभ्यार्थी रहे उपस्थित

UKPSC Latest Update 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी० / आई०आर०बी०) परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में दिनांकः 12 जनवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 02.00 बजे तक आयोजित की गयी।

92.84 प्रतिशत रहे उपस्थित

लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में कुल पंजीकृत 19857 अभ्यर्थियों में से 18436 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसका प्रतिशत 92.84 रहा।

नैनीताल जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार, द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के अन्तर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/आई०आर०बी०) परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस के अन्तर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/आई०आर०बी०) परीक्षा हल्द्वानी के 05 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी। जिसमें कुल परीक्षार्थी 2337 में से 2171 उपस्थित जबकि 166 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

चंपावत जिले में भी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

चम्पावत 12 जनवरी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार, द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के अन्तर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/आई०आर०बी०) परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

इस आशय हेतु जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस के अन्तर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/आई०आर०बी०) परीक्षा जिले के रा.इ.का. चंपावत व रा.बा.इ.का चम्पावत में बनाए गये परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी।

जिसमें कुल परीक्षार्थी 552 में से 487 उपस्थित (88.22%) जबकि 65 परीक्षार्थी (11.78%) अनुपस्थित रहे।