निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में कार्यलय का उद्धघाटन करने पहुंचे खानपुर विधायक
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की की रामपुर नगर पंचायत सीट पर आज निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद जुल्फिकार अहमद के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जहां पर लोकप्रिय विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फीता काटकर कार्यलय का उद्घाटन किया, जिसके बाद तमाम क्षेत्र के लोगों का भारी हुजूम कार्यालय पर जुट गया।
वहीं भारी भीड़ देखकर प्रत्याशी जुल्फिकार अहमद भी गदगद दिखाई दिए। लोगों का कहना है कि, मोहम्मद जुल्फिकार लोगों के चहेते नेता है जो पूर्व से ही लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े होते दिखाई दिए है।
लोगों कहना है कि, मोहम्मद जुल्फिकार को आज हमारी जरूरत है तो हम उनके साथ दिल और जान से खड़े रहेंगे। वही जुल्फिकार के समर्थन में अलग-अलग क्षेत्र से भी लोग दिखाई दिए, जिनका यह कहना है कि, जुल्फिकार अहमद लोगों के दिलों पर राज करते हैं, जिनका साथ देने के लिए आज वह खुद उनके कार्यलय पहुंचे हैं और उनके इसलिए क्षेत्र के तमाम घरों में जा-जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे और उन्हें भारी मतों से जीत दिलाकर ही दम लेंगे।