बड़ी खबर: भूकंप से चीन के तिब्बत क्षेत्र में जमकर तबाही, 50 से अधिक लोगों की मौत

भूकंप से चीन के तिब्बत क्षेत्र में जमकर तबाही, 50 से अधिक लोगों की मौत

आज मंगलवार की सुबह भूकंप ने चीन के तिब्बत क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई है। कई मंजिले मकान कुछ ही पलों में जमींदोज हो गए। इस भूकंप का आंशिक असर भारत से लेकर नेपाल और बांग्लादेश में भी देखा गया।

भूकंप के चलते अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। भूकंप का केंद्र चीन और नेपाल के बॉर्डर के पास बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 रही। कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है राहत बचाव कार्य जारी है।

आज यानी सात जनवरी की सुबह शिज़ांग में 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया। वहीं आज सुबह मध्य नेपाल और भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप सुबह भारतीय समयानुसार 6:35 बजे आया, जिसका केंद्र अक्षांश 28.86 डिग्री नॉर्थ और देशांतर 87.51 डिग्री ईस्ट पर, 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप का केंद्र नेपाल सीमा के पास जिज़ांग (तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र) में था।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज सुबह नेपाल- चीन सीमा क्षेत्र के पास भूकंप आने के बाद बिहार के शिवहर जिले में झटके महसूस किए गए। भूकंप नेपाल के लोबुचे के उत्तर-पूर्व में 93 किलोमीटर की गहराई पर आया।

आज, सुबह शिज़ांग में 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस)

आज सुबह तिब्बत में आए छह भूकंपों में कम से कम 50 लोगों की मौत होने की खबर है, जिनमें रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप भी शामिल है। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

पटना समेत बिहार के कई इलाकों और राज्य के उत्तरी हिस्से में कई जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर पश्चिम बंगाल और असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भी महसूस किया गया।

वहीं, इसी जिज़ांग के इलाकों में 4.7 और 4.9 तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट में चीनी अधिकारियों के हवाले से तिब्बत के दूसरे सबसे बड़े शहर शिगात्से में 6.8 तीव्रता वाले एक और भूकंप की जानकारी दी गई।