एक्सक्लूसिव: उत्तराखंड में 5399 प्रत्याशी मैदान में, 783 ने किया नाम वापसी। 44 निर्विरोध निर्वाचित

उत्तराखंड में 5399 प्रत्याशी मैदान में, 783 ने किया नाम वापसी। 44 निर्विरोध निर्वाचित

  • हल्द्वानी में मेयर पद की रेस में 10 प्रत्याशी, 228 पार्षद उम्मीदवार मैदान में

हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए समाजवादी पार्टी के शोएब अहमद और निर्दलीय प्रत्याशी रूपेंद्र नगर ने नामांकन वापिस ले लिया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने पुष्टि की कि दोनों ने नामांकन वापस लिया है, जिससे मेयर पद के लिए अब 10 प्रत्याशी मैदान में हैं।

वहीं, तीन वार्डों में केवल एक-एक नामांकन होने की वजह से वार्ड-42 (हरिनगर) से धीरज कुमार, वार्ड-44 (कुसुमखेड़ा पश्चिमी) से सुरेंद्र मोहन सिंह, और वार्ड-51 (मुखानी प्रथम) से मुकेश बिष्ट निर्विरोध निर्वाचित हो गए। गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम समय के बाद इन तीनों को प्रमाण पत्र सौंपे गए।

अब 57 वार्डों में कुल 228 पार्षद उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिससे चुनावी मुकाबला और भी रोचक हो गया है।

“5399 प्रत्याशी मैदान में, 783 ने किया नाम वापसी, 44 निर्विरोध निर्वाचित

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के चुनावी मैदान में अब कुल 5399 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं, जबकि 783 ने नामांकन वापस ले लिया। बृहस्पतिवार को नाम वापसी के बाद राज्यभर में विभिन्न पदों के लिए चुनावी परिदृश्य बदल गया।

मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए क्रमशः 25, 51, और 58 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। वहीं निगम पार्षद, पालिका सदस्य और पंचायत सदस्य के लिए 217, 218 और 214 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस किए।

इसके अलावा, राज्य के एक नगर पालिका और दो नगर पंचायतों के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो गए, जबकि नगर निगमों के 14 पार्षद, नगर पालिका के 20 वार्ड सदस्य और नगर पंचायतों के 10 वार्ड सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।