राजनीति: निर्दलीय प्रत्याशी जुल्फिकार पर क्षेत्र की जनता को भरोसा। इस ग्रुप ने दिया खुला समर्थन

निर्दलीय प्रत्याशी जुल्फिकार पर क्षेत्र की जनता को भरोसा। इस ग्रुप ने दिया खुला समर्थन

रिपोर्ट- सलमान मलिक

रुड़की। रामपुर नगर पंचायत सीट पर बड़ा ही दिलचस्प चुनाव देखने को मिल रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद जुलफुकार का कुनबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

वही आज भी कबूतर बाजो की एक बड़ी टीम मोहम्मद जुलफुकार के कार्यलय पहुंची, जहां पर उन्होंने मोहम्मद जुलफुकार को अपना खुला समर्थन देने का एलान कर दिया है।

टीम के खलीफा तस्लीम उर्फ़ तस्सो ने कहा कि, जुलफुकार उनकी टीम के लीडर रहे है और तमाम साथियों के सुःख दुःख मे हमेशा खडे रहते है।

तस्लीम का कहना है कि, उन्होंने अपने गाँव मे ग्राम प्रधान भी देख लिए और विधायक भी पर किसी ने गाँव के सुधार पर ध्यान नहीं दिया है।

तमाम नेताओं ने उन्हें अपने वोट बैंक की तरह स्तेमाल किया और इस बार वो जुलफुकार को अपने क्षेत्र का जनप्रतिनिधि चुनेंगे और उन्हें उम्मीद है कि, उनके विश्वास पर जुलफुकार खरे उतरेंगे।