चाचा के चुनाव में एक ही नाम के दो भतीजो ने दी चुनाव में धार
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। नगर निकाय चुनाव इस बार बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि पिरान कलियर विधानसभा में चार नगर पंचायत अलग से बनाई गई है, जिनमें पहली बार नगर पंचायत का चुनाव हो रहा है। वही इन क्षेत्रों में चुनाव को लेकर बड़ी लंबी कतार भी प्रत्याशियों की देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि, रामपुर नगर पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी जुल्फिकार अहमद के दो भतीजे चुनावी मैदान में उतरकर चुनाव को धार देने की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि दोनों के नाम एक ही नाम से है, जिनमें एक जुल्फिकार का सगा भतीजा है, जिसका नाम सोयब अहमद और दूसरा जुलफुकार के सुःख-दुःख का साथी मुसररत का बेटा है, जिसका नाम भी सोयब अली है।
जिन्होंने अपने चाचा जुलफुकार को चुनाव में जीत दिलाने की जिद्द ठानली है। जो युवाओं में एक अच्छी खासी पकड़ रखते है। दोनों भतीजे भी एक दूसरे पर जान छिड़कते है।
वहीं दोनों भतीजो ने अपने चाचा जुल्फिकार के चुनाव मे एक बड़ी जान डाल दी है। लोगो मे चर्चा है कि दोनों भतीजे क्षेत्र मे दोस्तो की एक बड़ी टीम का हिस्सा है। दोनों सोयब भतीजो की जोड़ी अपने चाचा को चुनाव मे बहुत बड़ा फायदा पहुँचाने वाली है।