देहरादून में 26 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित। पढ़ें…..
देहरादून। मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग द्वारा मन्दाकिनी शरादोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले हेतु दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को अवकाश घोषित किये जाने का अनुरोध किया गया है।
प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में 26 दिसंबर (बृहस्पतिवार) को मन्दाकिनी शरादोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला हेतु तृतीय स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।