हल्द्वानी अग्निकांड में दुकानों का बड़ा नुकसान। DM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
हल्द्वानी के ताजचौराहे के निकट रविवार को नया बाजार में हुए भयानक अग्निकांड में चार दुकानों का लाखों-करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। इस घटना में सभी चार दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
जिले के जिलाधिकारी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेई ने जल संस्थान और अग्निशमन विभाग को नोटिस जारी कर उनका जवाब तलब किया है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि, उन्होंने इस अग्निकांड के संदर्भ में आम सूचना जारी की है, जिसमें यह कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति इस घटना से संबंधित साक्ष्य या जानकारी देना चाहता है।
तो वह 10 दिन के भीतर लिखित रूप में इसे उपलब्ध करा सकता है। इसके साथ ही, सिटी मजिस्ट्रेट जांच पूरी कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेंगे।