बसपा पार्टी में टिकट को लेकर चर्चाओं में बना मोहम्मद आलम का नाम
- बसपा पार्टी रामपुर नगर पंचायत सीट पर चेयरमेन पद पर किस नाम से खेल सकती है दांव
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। नगर निकाय चुनाव की सूची जारी होते ही तमाम राजनितिक दलो की सक्रियता बढ़ गईं है हर कोई दावेदार पार्टी के मजबूत नेताओं के दफ्तरो के चक्कर काटने लगे है। बात की जाए रामपुर नगर पंचायत की तो यंहा पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।
बसपा, भाजपा और कांग्रेस इन तमाम पार्टियों के दावेदारों की लिष्ट बड़ी लम्बी है पर पार्टी हाई कमान किस के नाम पर मुहर लगाकर अपना दांव खेलेगी। यह अभी भविष्य के गर्भ मे है।
रामपुर नगर पंचायत सीट पर बसपा पार्टी से भी कई चेहरे अपनी दावेदारी की ताल ठोक रहे है। वही इस बार हाज़ी मुमताज़ उर्फ़ लूसा के पुत्र मोहम्मद आलम का नाम बसपा पार्टी मे टिकट को लेकर चर्चाओ मे बना है।
मुमताज़ उर्फ़ लूसा के परिवार का पुराना इतिहास भी राजनितिक पार्टियों से जुडा रहा है, जिसमे मुमताज़ उर्फ़ लुसा से लेकर परिवार के सदस्य भी रामपुर क्षेत्र मे जनप्रतिनिधि के रूप मे जनता के बीच जुड़े रह चुके है।
हाज़ी मुमताज़ उर्फ़ लूसा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवीयो मे से एक है जिन्हे क्षेत्र की जनता भली भाती जानती है। वही उन्होंने अपने युवा पुत्र मोहम्मद आलम जो बसपा पार्टी मे जिला कोषाध्यक्ष है, उन्हें रामपुर नगर पंचायत चेयरमेन के पद की दावेदारी के लिए तैयार किया है और जल्द ही पार्टी के शीष नेताओं से मिलकर वो अपने पुत्र के लिए टिकट की मांग करेंगे।
बाहरहाल अब देखना होगा कि बसपा मे दावेदारों की लम्बी कतार मे मोहम्मद आलम के नाम पर पार्टी हाई कमान मुँहर लगा पाती है या नहीं।