बड़ी खबर: चलती ट्रेन में हथियार बंद बदमाशों ने की लूट। मचा हड़कंप

चलती ट्रेन में हथियार बंद बदमाशों ने की लूट। मचा हड़कंप

रिपोर्ट- सलमान मलिक

हरिद्वार। धर्मगरी हरिद्वार में चलती ट्रेन में हथियार बंद बदमाशों ने पैसेंजरों से बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है, जिससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। हरिद्वार ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया।

पांच के आस-पास हथियारबंद बदमाशों ने दो युवकों से लूटपाट करते हुए उनके मोबाइल फोन और नगदी छीन ली, इसके बाद आरोपी ट्रेन के रुकने पर फरार हो गए । वारदात के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

घटना हरिद्वार रेलवे स्टेशन और मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच घटित हुई। शुक्रवार की सुबह हरिद्वार से ऋषिकेश जा रही पैसेंजर ट्रेन में महावीर नगर फिरोजाबाद यूपी निवासी प्रभव शुक्ला और आयुष प्रताप सिंह जनरल कोच में सवार थे।

जैसे ही ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चली तो करीब चार-पांच युवकों ने दोनों दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दी ,जिसके बाद धारदार हथियार, असलहे और रॉड के दम पर उनसे मोबाइल फोन और नगदी लूट ली गई।

इन दो दोस्तों के अलावा भी जनरल कोच में बैठे तीन चार यात्रियों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। ट्रेन जैसे ही मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रुकी तो सभी आरोपी ट्रेन से कूद कर जंगल की तरफ फरार हो गए।

युवकों ने ऋषिकेश पहुंचने पर स्थानीय पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। ट्रेन में लूटपाट की वारदात की जानकारी लगने पर जीआरपी के होश उड़ गए। आनन फानन में जीआरपी एसओ अनुज सिंह समेत आला अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पड़ताल शुरू की लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका।

एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि, प्रभव शुक्ला की तरफ से आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दावा किया कि, जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।