SGRR ग्रुप ने लागू की मासिक धर्म सवैतनिक अवकाश नीति
- SGRR ग्रुप उत्तराखण्ड का पहला ग्रुप जिसमें महिला कर्मियों को मिलेगा मासिक धर्म अवकाश
- SGRR विश्वविद्यालय एवं मिशन के अन्तर्गत संचालित स्कूलों की शिक्षिकाओं, स्टाफ एवं अध्ययनरत छात्राओं को मिलेगा अवकाश
- SGRR प्रदेश का पहला संस्थान जिसने मातृशक्ति की समस्या पर दिया समाधान
- मातृशक्ति के योगदान को SGRR मिशन का प्रणाम
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवं श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन ने मातृशाक्ति के नाम एक बड़ी पहल की है। SGRR ग्रुप ने अपने ग्रुप के संस्थानों में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए मासिक धर्म अवकाश नीति घोषित की है।
मासिक धर्म में महिला कर्मियों को अवकाश जैसे संवेदनशील मुद्दे पर उदासीन परिणाम ही देखने को मिले हैं। ऐसे में SGRR ग्रुप का यह कदम स्वागत योग्य है। इस आदेश के अनुपालन में SGRR विश्वविद्यालय एवं SGRR एजुकेशन मिशन के अन्तर्गत संचालित सभी संस्थानों की महिला फैकल्टी स्टाफ व छात्राओं को मासिक धर्म अवकाश मिलेगा।
कार्यरत महिलाओं के लिए यह सवैतनिक अवकाश होगा। SGRR उत्तराखण्ड का पहला संस्थान है जिसने मातृशक्ति की समस्या का संज्ञान लेकर मातृशक्ति के योगदान को प्रणाम किया है।
श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन प्रबन्धन ने सर्कुलर जारी कर आदेश प्रभावी कर दिया है। मासिक धर्म अवकाश के अन्तर्गत मासिक धर्म के पहले दिन अवकाश की घोषणा की गई है।
SGRR ग्रुप प्रबन्धन ने कहा कि इस तरह का अवकाश महिलाओं के कार्यबल को बढ़ाएगी और उन्हें कार्य के प्रति प्रोत्साहित करेगी।