अपराध: जंगल में मिला ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी के छात्र का शव। जांच में जुटी पुलिस

जंगल में मिला ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी के छात्र का शव। जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी। शहर के मंडी चौकी क्षेत्र के हल्दुचैड़ डोलिया निवासी ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के छात्र दिव्यांशु पांडेय का शव रविवार को जंगल के अंदर मिला। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस क्षेत्राधिकारी को तहरीर सौंपी है।

वहीं परिजनों का आरोप है कि दिव्यांशु की हत्या की गई है और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। परिजनों के अनुसार एक दिन पहले मृतक दोस्तों के साथ पार्टी में गया था और उसके बाद वह घर नहीं आया। दूसरे दिन जंगल में उसका शव मिला है। उन्होंने मृतक के दोस्तों पर हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मेडिकल और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने परिवार को सभी कार्रवाई की जानकारी दी है और जांच जारी है।