नैनीताल बैंक ने कलर्क के पदों पर निकाली भर्ती। ऐसे करें आवेदन
Latest Job Update 2024: बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश करे हुए युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि नैनीताल बैंक ने कलर्क पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2024 है।
इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नैनीताल बैंक ने 25 क्लर्क पोस्ट उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। नैनीताल की अधिकृत वेबसाइट https://www.nainital bank.co.in/english/home.aspx
कुल पद की संख्या 25
वेतनमान : 24,050 से 64,480/- प्रति माह देय होगा।
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 04 दिसंबर-2024
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 दिसंबर-2024
शैक्षणिक योग्यता
नैनीताल बैंक क्लर्क पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का भारत में स्थित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक या परास्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 31 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
- सभी वर्ग के लिए 1000 रुपए फीस तय की गई है।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाएं। रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।