बड़ी खबर: पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध हथियार सप्लायर

पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध हथियार सप्लायर

रिपोर्ट- दिलीप अरोरा

किच्छा। देर शाम पुलिस ने ऊ सि नगरबकी किच्छा विधान सभा के हल्द्वानी मार्ग से अवैध हथियार की तस्करी करने वाले धर दबोचा। बुधवार को किच्छा पुलिस को सूचना मिली एक व्यक्ति अवैध हथियार की सप्लाई करने के लिए थार गाड़ी संख्या यूके 06 9600 से आ रहा हैं।

जानकारी मिलते ही किच्छा कोतवाली के प्रभारी धीरेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ हल्द्वानी मार्ग पहुंच गये और वाहन चैकिंग शुरू कर दी जिस पर उनको प्राप्त जानकारी अनुसार थार गाड़ी यूके 06 9600 दिखाई दी जिसको रोका गया और अभियुक्त से पूछ ताछ की तो उसने अपना नाम मनदीप निवासी ईश्वरपुर टांडा थाना शीशगढ़ जिला बरेली, उत्तरप्रदेश का बताया।

जिसके बाद वाहन की चैकिंग की गई तो गाड़ी से 32 बोर की पिस्टल और दस कारतूस व दो मैगजीन बरामद हुई।
उक्त व्यक्ति पर पहले से करीब आधा दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं। और यह निरुद्ध गगनपुरिया गैंग का सदस्य भी बताया जा रहा हैं।

जानकारी मिलते ही जिले के कप्तान भी किच्छा कोतवाली पहुंच गये और अभियुक्त से उन्होंने पूछताछ भी की जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।