अपडेट: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 1796 युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण का मौका। ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 1796 युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण का मौका। ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

देहरादून। उत्तराखंड में 1796 युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत प्रशिक्षण का मौका। चयनित युवाओं को हर महीने 5 हजार रुपये का भत्ता मिलेगा।

10वीं पास से लेकर स्नातक और आईटीआई करने वाले युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से देश के युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत उत्तराखंड में कार्य कर रही कंपनियों ने 1796 युवाओं को प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया है। इसके दृष्टिगत शासन ने सभी जिलों व विभागों को पत्र भेजकर इस योजना के प्रचार-प्रसार के साथ ही युवाओं से इसके लिए आवेदन लेने को कहा है।

इस योजना का नोडल विभाग कौशल विकास विभाग को बनाया गया है। 10 वीं पास से लेकर स्नातक और आइटीआइ करने वाले युवा इस योजना के अंतर्गत पात्र बन सकते हैं।

केंद्र सरकार की ओर से देश के युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत आवेदकों को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा।

मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए 21 से 24 वर्ष आयु के युवा ही पात्र होंगे।

शर्त यह भी है कि ऐसे युवा जो किसी पूर्णकालिक रोजगार, शिक्षा में नहीं हैं और उनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में नहीं है और जिसके परिवार की आय आठ लाख से अधिक न हो, वही इसके पात्र होंगे।

चयनित युवाओं को पांच हजार रुपये मासिक भत्ता भी दिया जाएगा, जिसमें से 4500 रुपये केंद्रीय कारपोरेट मामलों का मंत्रालय और 500 रुपये संबंधित कंपनी प्रदान करेगी। इसके अलावा सरकार द्वारा छह हजार रुपये एकमुश्त सहायता के रूप में भी दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को https://pminternship.mca.gov.in/ पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। मुख्य सचिव ने सभी जिलों व विभागों को 15 नवंबर तक इस पर कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।